अररिया, जुलाई 7 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। नेपाल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने करोड़ों का ब्राउन शुगर बरामद किया है। इस मामले में अररिया की एक महिला सहित तीन तस्कर गिरफ्तार की गई है। खास बात यह कि गिरफ्तारी के लिए टीम को फायरिंग तक करनी पड़ी। अररिया से सटे नेपाल के रंगेली इलाके में नेपाल की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने करोड़ों रूपये मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तीन तस्करों में गिरफ्तार महिला तस्कर अररिया जिला की रहने वाली है। तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को दो राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी। हालांकि की गई फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। जिले के भारत नेपाल सीमा के समीप नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम काठमांडू से विराटनगर पहुंची थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यू...