भागलपुर, जनवरी 20 -- जोगबनी।मोरंग जिला अंतर्गत इलाका प्रहरी कार्यालय विराट चौक साढ़े 37 किलो गांजा के साथ सुंदर हरयचा वार्ड 10 निवासी योगेन्द्र श्रेष्ठ को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार सुनसरी पुलिस भोकराहा निवासी नौशाद आलम को छह ग्राम 380 मिलीग्राम बाउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। उपरोक्त जानकारी कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय विराटनगर ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...