भागलपुर, मई 27 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया कॉलेज स्टेडियम में होमगार्ड बहाली के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रही। बताया गया कि पहले दिन शनिवार को 700 में 495 अभ्यर्थी शामिल शामिल हुए थे जबकि दूसरे दिन सोमवार को 14 सौ में 948 अभ्यर्थी शिरकत किये थे। जिले के 122 सीटों के विरूद्ध 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी इस शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। गृह रक्षा वाहिनी में स्वच्छ नामांकन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है। बताया गयाि क चार जून होमगार्ड बहाली की शारीरिक जांच प्रक्रिया चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...