अररिया, जुलाई 8 -- बथनाहा, एक संवाददाता। बथनाहा-फारबिसगंज मुख्य मार्ग पर मंडल चौक के पास रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक भरत शर्मा बथनाहा मंडल चौक के पास का रहने वाला था। घटना के बाद अज्ञात वाहन भागने में सफल रहा। इधर गंभीर रूप से घायल श्री शर्मा को परिजनों ने फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिये व बगैर पोस्टमार्टम शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के बड़े बेटे व मीडियाकर्मी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार शाम उनके पिता सड़क होकर गुजर रहे थे कि पीछे से एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। आनन-फानन में उसे फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। स्व शर्मा पत्नी राज कुमारी देवी सहि...