भागलपुर, सितम्बर 5 -- फारबिसगंज ,एक संवाददाता। ईद-ए-मिलादुन्नबी (बारावफात) के मौके पर शुक्रवार को फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा थाना क्षेत्र में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए और पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ नबी-ए-करीम हज़रत मोहम्मद (सल्ल.) की सीरत को याद किया। जुलूस की शुरुआत मदारगंज स्थित गरीब नवाज मदरसा से हुई, जो एचपी पेट्रोल पंप, सिमराहा रेलवे स्टेशन, सिमराहा बाजार,रेणु चौक होते हुए पुन: मदरसे तक पहुँचा। इस दौरान धार्मिक झंडों के साथ-साथ तिरंगा भी पूरे गर्व के साथ लहराया गया, जो देशभक्ति और मजहबी एकता का प्रतीक बना। मदरसे में सलातो-सलाम अदा कर मुल्क में अमन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि तारीक अनवर उर्फ खंजर आलम ने कहा कि, जश्न-ए-मिलादुन्नबी पै...