अररिया, जून 13 -- अररिया, संवाददाता। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत शिक्षा ऋण प्राप्त करने वाले उन छात्र छात्राओं के लिए जो अवधि समाप्ति के बाद भी रोजगार नहीं पा सके हैं और ऋण अदायगी में सक्षम नहीं हैं , के लिए एक अच्छी खबर है। खबर ये है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ऐसे विद्यार्थियों से ऋण वसूली को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बताया गया है कि ऐसे ऋणधारक लाभार्थियों को 15 जून से 30 जून के बीच इस आशय का शपथ-पत्र देना होगा कि वे अभी तक ल बेरोजगार हैं और ऋण अदायगी में असमर्थ हैं। ये शपथ पत्र बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के जिला कार्यालय में जमा करना होगा। इसके बाद अगले छह माह तक बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत वितरित शिक्षा ऋण की वसूली स्थगित कर दी जाएगी। ज...