भागलपुर, सितम्बर 5 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा राज्यभर के 72 उत्कृष्ट शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जिसमें फारबिसगंज प्रखंड के टेड़ी मुसहरी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विक्रम कुमार को भी सम्मानित किया गया है। शुक्रवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. बी राजेंद्र ने सभी 72 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया है। इस संबंध में सम्मानित शिक्षक व टेढ़ी मुसहरी मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विक्रम कुमार ने बताया कि उन्हें उक्त सम्मान विद्यालय को शून्य से शिखर तक पहुंचाने को ले बिहार सरकार ने उन्हें राजकीय शिक्षक सम्मान 2025...