भागलपुर, मई 27 -- अररिया। आयुष्मान व वय वंदना कार्ड निर्माण को ले विशेष अभियान दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। पहले दिन सिर्फ आठ हजार पात्र लाभुकों के आयुष्मान व वय वंदना कार्ड हैं। तीन दिनों में तीन लाख आयुष्मान व वय वंदना कार्ड बनाने की स्वास्थ्य विभाग के लिए कठिन चुनौती है। बता दें कि जिले के विभिन्न पंचायतों में चिह्नित 350 से 400 स्थानों पर विशेष शिविर लगाये गये हैं जहां आवास सहायक, पीआरएस, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...