भागलपुर, सितम्बर 2 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता नेत्रदान के प्रति फारबिसगंज के लोगों में काफी जागरूकता देखी जा रही है। बीते जुलाई माह में ही नेत्रदानी किशनलाल भंसाली के पारिवारिक सदस्यों ने मरणोपरांत उनका नेत्रदान करवाया, वही उसी परिवार से विमला देवी भंसाली का मंगलवार को मरणोपरांत नेत्रदान संपन्न हुआ। तेरापंथ युवक परिषद फारबिसगंज ओर कटिहार मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में चिकित्सक अभिनव गुप्ता, डॉ. मो. फैजल और डॉ. मो. इमरान की तत्परता से नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। स्थानीय लाइब्रेरी रोड निवासी स्व मूलचंद भंसाली की धर्मपत्नी बिमला देवी भंसाली का मंगलवार को देहावसान हो गया। देहावसान की जानकारी मिलने के बाद तेरापंथी सभा उपाध्यक्ष मुकेश राखेचा ने पारिवारिक सदस्यों से नेत्रदान के लिए पहल की ओर सहमति मिलते ही तुरंत तेरापंथ युवक परिषद फा...