भागलपुर, जून 10 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को प्रखंड बारसोई एकसल्ला पंचायत अंतर्गत धूमटोला गांव वार्ड नंबर 5एव6 दोनों ट्रांसफर करीब एक सप्ताह से जल जाने के कारण बिजली उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर के पास बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन । प्रदर्शन का नेतृत्व जिला परिषद प्रतिनिधि आफताब ताज कर रहे थे। बता दे की धूमटोला गांव मैं कुल आबादी 2000 के लगभग है। पूरे गांव में बिजली के दो टांसफार्मर लगे हुए हैं। एक ट्रांसफार्मर जलने के 1 वर्ष हो चुके हैं। एक ट्रांसफार्मर से मिल रहा था लोगों को बिजली। दूसरा ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पहले जल चुकी है। पूरे गांव अंधकार में रह रहे हैं। इस संबंध में आफताब ताज ने कहा कि बिजली विभाग जिला प्रवाही के कारण गांव वासियों को बिजली से वंचित है। गांव में बिजली के दो टसफार्मर लगे हुए थे जिस गांव वासियों को बिजली ...