अररिया, जुलाई 7 -- अररिया,निज संवाददाता। लायंस क्लब अररिया ने रविवार को मुहर्रम जुलूस में शामिल जंगियो और अकीदतमंदों के लिए शहर के चांदनी चौक पर स्टॉल लगा कर बोतल बंद पानी का वितरण किया। लायंस क्लब अररिया के अध्यक्ष मनोज कुमार भगत ने बताया कि लायंस क्लब जन सरोकारों से जुड़े कामों को करने के लिए हमेशा आगे रहती है। इसी कड़ी में मुहर्रम जुलूस में शामिल जांगियों और अकीदतमंदों के लिए बोतल बंद पानी वितरण का स्टॉल लगाया गया था। इस मौके पर लायंस क्लब के सचिव जकी अख्तर अंसारी,लायन शम्स मुर्शिद रेजा बबलू, लायन जैकी उल होदा, लायन विवेक कुमार झा,लाइन दिवाकर भगत,सुमित ठाकुर,भैरोदान भूरा, हर्ष मल्लिक सहित अन्य कई सदस्य मौजूद थे। बता दें कि लायंस क्लब अररिया शहर में हर वर्ष मुहर्रम और विजया दशमी के अवसर पर चांदनी चौक पर बोतल बंद पानी का स्टॉल लगाती है।

ह...