भागलपुर, जनवरी 14 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बीडीओ नेहा कुमारी ने ग्राम पंचायत रहटमीना व ग्राम पंचायत जागीर परासी के मुखिया को एक सप्ताह के अंदर सोख्ता गड्ढा निर्माण प्रारंभ करने को लेकर पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत रहटमीना व ग्राम पंचायत जागीर परासी में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यो का सफल क्रियान्वयन के लिए सोख्ता गड्ढा का निर्माण किया जाना था। लेकिन अभी तक निर्माण कार्यो नहीं कराया गया है। इस कारण इन पंचायतों में स्वच्छता से संबंधित सभी कार्य प्रभावित हो रहा है। जबकि इस संबंध में कई बार पत्र एवं मौखिक रुप से निर्देशित किया जा चका है। सोख्ता गड्ढा का निर्माण एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ कर अद्योहस्ताक्षरी को प्रतिवेदन उपलब्ध सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...