अररिया, जुलाई 7 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। शहर में हजरत इमाम हुसैन की शहादत दिवस के रूप में शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल के बीच रविवार को मोहर्रम के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने शहर के विभिन्न मार्गो पर ताजिए के साथ प्रदर्शन करते हुए करतब दिखाए एवं करबला के मैदान पहुंचकर पंचमी की मिट्टी दफनाई तथा मातम बनाया। ताजिये की भव्यता और मातमों के प्रदर्शन के साथ-साथ विभिन्न अखाड़ों द्वारा पेश की जा रही करतबों को एक झलक देखने सारा शहर उमड़ पड़ा। सड़क के दोनों किनारों साथ-साथ छतों पर भी काफी संख्या में पुरुष महिलाएं और बच्चों ने मुहर्रम का लुफ्त उठाया। जुलूस में जहां शिया समुदाय के लोगों ने अपने ब्लेड्नुमा हाथों से अपने ही सीने को लहूलुहान कर मातम मनाया वहीं जुलूस में शामिल काफी संख्या में अखाड़ों के लोगों ने परंपरागत हथियारों तथा लाठी तलवार फरसा आद...