अररिया, जून 16 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के सिमराहा थानाक्षेत्र के औराही पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी परमानंद यादव के पुत्र धीरज कुमार उर्फ फागों (18 वर्ष) बिजली टॉवर पर चढ़ गया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर भारी संख्या ग्रामीण व परिजन बिजली टॉवर के समीप पहुंचकर लड़का को टॉवर पर से उतारने का काफी प्रयास किया, परंतु सूचना के बावजूद बिजली विभाग के कर्मी सही समय नहीं पहुंचने पर युवक टॉवर पर से नीचा गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने इलाज़ के अररिया सदर अस्पताल ले गये। जहां युवक की हालत चिंताजनक देख उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...