भागलपुर, जनवरी 20 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। बरदाहा पुलिस ने रामनगर गांव में छापेमारी कर 53 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानेदार मिथिलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामनगर गांव में गब्बर मंडल अपने घर में रख कर शराब बेच रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर उनके घर में छापेमारी पहुंची तो पुलिस को देख कर वह भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ कर घर की तलाशी लेने पर 53 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया। थानेदार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार गब्बर मंडल को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...