अररिया, जुलाई 15 -- पलासी, एक संवाददाता। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा के तहत सोमवार को पलासी पहुंचे। सिकटी विधानसभा अंतर्गत पलासी प्रखंड के डाक बंगला मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। इससे पहले जोकीहाट से लेकर सिकटी तक रास्ते में प्रशांत किशोर का विभिन्न स्थानों पर नागरिक अभिनंदन किया गया। पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने ढोल- नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। समर्थकों ने उन्हें फूल-माला से लाद दिया। प्रशांत किशोर के पीछे गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था।सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया,वो बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया। पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने...