भागलपुर, जनवरी 10 -- कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सुपरवाइजर हेमंत कुमार एवं डीपीएल पीरामल फाउंडेशन के प्रफुल्ल झा शनिवार को एपीएचसी सुंदर पहुंचे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रवि रंजन कुमार से कालाजार, फाइलेरिया एवं मलेरिया रोग उन्मूलन को लेकर चर्चा की गई। इनलोगों ने बताया कि 40 प्रतिशत से ऊपर फलेरिया प्रभावित रोगी को 1100 रुपया दिया जाएगा। इसके साथ ही फालेरिया विकलांगता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। मौके पर जीएनएम शशिकला यादव, एएनए म प्रिया कुमारी, एएनएम आकांक्षा प्रिया मौजूद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...