अररिया, जुलाई 18 -- पलासी, एक संवाददाता। पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के प्रखंड स्तरीय निगरानी समिति का बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों का स्वागत किया । इसके बाद प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के बीच राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही साथ पिछले बैठक में हुए निर्णय के प्रगति एवं पलासी प्रखंड में प्रत्येक कलस्टर में 50-50 हेक्टेयर में प्राकृतिक खेती के मिले लक्ष्य के बारे में जानकारी दी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी पलासी के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि एक क्लस्टर एक पंचायत में ही पूर्ण किया जाए ताकि किसानों को ससम...