अररिया, जुलाई 11 -- अररिया, निज संवाददाता। जिले की बैरगाछी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप पर लदी सड़ी-गली सब्जी के नीचे छिपा कर ले जाए जा रहे 504 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।जबकि पिकअप चालक और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने यह कार्यवाई बुधवार की सुबह कुर्साकांटा मोड़ के समीप की है। पुलिस ने पिकअप चालक व शराब तस्कर का दो मोबाइल भी जप्त किया है।बैरगाछी थानेदार कुमारी जूली ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान दारोगा रिंकी देवी पुलिस बल के सहयोग से 327ईं किशनगंज-अररिया मुख्य मार्ग के कुर्साकांटा मोड़ के समीप वहान चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान किशनगंज की ओर से आ रही सफेद रंग का एक बोलेरो पिकअप वाहन बीआर 06 जीसी 7753 पुलिस बल को देखते ही चालक उसे लेकर तेजी भागने लगा।इसके बाद पुलिस ने अजमतपुर के समीप खुशबू राइस मिल से आगे खदेड़कर पिकअप पकड़ ...