भागलपुर, जनवरी 14 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पैडल रिक्शा, ई रिक्शा व सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं डब्लूपीयू की मरम्मत नहीं कराने को लेकर बीडीओ नेहा कुमारी ने कुआड़ी, कमलदाहा व सौरगांव और लक्ष्मीपुर व कुर्साकांटा पंचायत के पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण पूछा गया है। स्पष्टीकरण में कहा गया है कि निर्देश के बावजूद पैडल रिक्शा, ई रिक्शा व सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं डब्लूपीयू की मरम्मति कार्य नहीं कराया गया है। जबकि मुख्यमंत्री जी के आवगमन कुर्साकांटा में निर्धारित है। इससे प्रतीत होता है कि आपके द्वारा सरकारी कार्यो में रुचि नहीं ली जा रही है। यही नहीं उच्चाधिकारियों के आदेश का अवेहलना की जा रहा है। निर्देश दिया जा रहा है कि उक्त वर्णित उपकरण का मरम्मति कराते हुए तीन दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण अद्योहस्ताक्षरी को समर्पित करें। इसके साथ ही यह...