अररिया, जुलाई 8 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। शहर के शिवपुरी मोहल्ला स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय परिसर में एबीवीपी नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। नगर इकाई की ओर से आयोजित बैठक की अध्यक्षता परिषद के विभाग सह संयोजक अजीत रंजन ने किया। बैठक में नौ जुलाई बुधवार को परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रमों की सफलता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मौके पर परिषद के प्रांत एसएफडी प्रमुख सह पूर्णिया विभाग प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि नौ जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को विधिवत मान्यता मिली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही नौ जुलाई को पूरे राष्ट्र में परिषद की स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाते आया है। इस अवसर पर परिषद की ओर से अलग-अलग इकाइयों में...