अररिया, जुलाई 15 -- अररिया, संवाददाता। किशनगंज और दरभंगा स्थित राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में रिक्त प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों के पदों के विरूद्ध बहाली के लिए आवेदन को अंतिम तिथि 22 जुलाई है। ये बहाली प्रतिनियुक्ति के आधार पर होनी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में रिक्त पदों के विरुद्ध प्रधानाध्यापक, उच्च माध्यमिक शिक्षक (10 2) (प्रशिक्षित), माध्यमिक शिक्षक (प्रशिक्षित) की सेवा शिक्षा विभाग, बिहार, पटना से प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्ति के लिए कुल 64 पदों के लिये राज्य सरकार के अधीन आरक्षण नीतियों के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन विभागीय वेबसाईट पोर्टल पर उपलब्ध है। ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की तिथि-07 जुलाई से शुरू है...