भागलपुर, सितम्बर 5 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से आगामी 17 सितंबर को विश्वव्यापी मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। देश के विभिन्न शहरों के साथ ही 50 से ज्यादा देशों में 7500 से अधिक शिविर आयोजित होंगे। इनमें बड़ी संख्या में युवाओं सहित पांच लाख लोग रक्तदान करेंगे। परिषद की ओर से गत 10 वर्षों में आयोजित मेगा रक्तदान शिविरों में 10 लाख से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका है। इस बार फिर से कीर्तिमान रचने की तैयारी है। राष्ट्रीय प्रभारी हितेश भांडिया ने बताया कि वैश्विक स्तर पर रक्त की कमी को पूरा करने, युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने तथा मानवता की सेवा के उद्देश्य से यह आयोजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर होने वाले आयोजन के तहत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व का ...