भागलपुर, सितम्बर 5 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत औषधि एवं दवाएं, मेडिकल उपकरण,चश्मे एवं कांटेक्ट लेंसेज आदि पर जीएसटी की वर्तमान दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किए जाने तथा लाइफ एवं हेल्थ इंश्योरेंस की 18 फीसदी की दर को घटाकर शून्य किए जाने के निर्णय का फारबिसगंज केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह,सचिव मनोज कुमार भारती,संरक्षक विनोद सरावगी, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता,संगठन सचिव कुंदन कुमार आदि ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्तमंत्री सह जीएसटी काउंसिल की अध्यक्ष निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताते हुए कहा की जीएसटी की घटी दरों से दवाओं की खुदरा कीमत में कमी आएगी, जो देश की आम जनता के लिए काफी राहत देने वाला होगा।

ह...