अररिया, जुलाई 9 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। मौसम के बदले मिजाज के बीच तेज धूप व उमस भरी गर्मी लोगों के लिए आफत बन गई है। जिले में लगातार मौसम के बदल रहे मिजाज से जिलेवासी परेशान हैं। खासकर स्कूली छात्र-छात्राओं को तेज धूप व गर्मी में काफी परेशानी हो रही है। तापमान में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। मंगलवार को भी दिनभर मौसम का मिजाज बदलता रहा। सुबह में उमश भरी गर्मी के बीच खिली धूप लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया, इसके बाद दोपहर के वक्त मौसम ने फिर करवट लिया आसमान में बादल छाए और जिला मुख्यालय समेत अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि कुछ देर बाद फिर धूप तेज हो गई और उमस भरी गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। इसके बाद मौसम में धूप की तपिश के सा...