अररिया, जून 9 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना को समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाने में अहम योगदान देने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानदारों में इन दिनों आक्रोश है। खुद की राशि भुगतान कराने के लिये पीडीएस डीलर तकरीबन पिछले तीन साल से विभिन्न सरकारी कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अबतक उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है। पीडीएस दुकानदारों का कहना है कि कोरोना काल में लांच किये गये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना उनलोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। दरअसल कोरोना संक्रमण के बाद सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू किया। इसके तहत पूूर्व से संचालित एनएफएसए योजना के अलावा प्रति सदस्य को पीएमजीकेवाई योजना से पांच किलो अतिरिक्त खाद्यान मुहैया करायी गयी। इसके एवज में सरकार की ओर से पीडीएस दुकानदा...