अररिया, जून 11 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज बस स्टैंड के समीप एक किराना दुकान से चोरी करते दो युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ाये गए युवकों में रानीगंज निवासी ननुआ उर्फ़ अल्ला रखा और पंकज कुमार है। रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि किराना दुकान में कुरकुरे व अन्य सामान के चोरी करते लोगों ने पकड़कर पुलिस को सूचना दिया। इसके बाद दोनो युवकों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...