अररिया, जुलाई 7 -- जोकीहाट (अररिया), एक संवाददाता। अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड स्थित महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर वार्ड नौ ककोड़ा गांव में शनिवार की मध्य रात्रि में सगे चाचा ने ही पारिवारिक विवाद में बरामदे में पिता मो. मुदस्सिम के साथ सोये किशोर अबू होरेरा (14 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। वही गोली छिटककर किशोर के पिता मो. मुदस्सिम को भी लगी, जिससे वह भी जख्मी हो गए। मो. मुदस्सिम का आरोपी भाई मो. रहमान घटना को अंजाम देकर भाग निकला। घायल पिता मुदस्सिम का पूर्णिया में इलाज चल रहा है। फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। आरोपी रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही महलगांव थाना पुलिस और एएसपी राम पुकार सिंह मौके पर पहुंचे व परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। घटना के संबंध में बागनगर पंचायत के पूर्व मुख...