भागलपुर, जनवरी 3 -- फारबिसगंज । निज संवाददाता शनिवार की सुबह घने कोहरे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गुवाहाटी से मुंबई बंबू लेकर जा रहे एक ट्रक स्थानीय रामपुर ओवरब्रिज के समीप सड़क किनारे खड़े मक्का लदे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बंबू लदे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय ट्रक में सवार व्यापारी और चालक केबिन में फंस गए। कुछ देर बाद जब स्थानीय लोगों की नजर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला और स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया। जफरुल मुरादाबाद के निवासी बताए जाते हैं। वहीं ट्रक चालक का नाम रिजवान बताया गया है। जफरुल ने बताया ...