अररिया, जुलाई 18 -- अररिया, निज संवाददाता। जिला कांग्रेस के नेता मासूम अंजर के नेतृत्व में कांग्रेस का एक शिष्टमंडल गुरुवार को पटना स्थित सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु से मुलाकात कर माई बहन योजना के तहत 25 हजार रजिस्ट्रेशन फॉर्म सुपुर्द किया।इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जिला की राजनीतिक और जिले में चल रहे कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी से बातचीत की।कांग्रेस नेता मासूम अंजर ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी को बताया कि कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन का माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना की महिलाओं में काफी उत्साह है और कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम जनसंवाद में बड़ी संख्या में महिलाएं इस योजना को लेकर अपना रजिस्ट्रेशन करा रही है।का...