अररिया, जुलाई 15 -- बथनाहा, एक संवाददाता। एसएसबी 56वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के दिशा निर्देशन पर 56वीं वाहिनी स.सी.ब बथनाहा के बाह्य सीमा चौकी जी समवाय घुरना एवं बी.ओ.पी डुमरबन्ना और पूर्वी टोला में अलग-अलग समय और स्थानों आवासीय, प्राथमिक विद्यालय बाबुआन पासवान टोला में पौधरोपण किया गया। इसमें निरीक्षक सामान्य वांगसोम कुंगखो समवाय प्रभारी एवं अन्य बल कार्मिक और स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया। मौके पर निरीक्षक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...