अररिया, जून 16 -- अररिया, संवाददाता। स्थानीय सर सैयद लाइब्रेरी में हुई बैठक में जिला इदारा अदब इस्लामी का पुनर्गठन करते हुए सर्वसम्मति से हाजी नैयरुज्जमा को अध्यक्ष चुना गया। जबकि शिक्षाविद् मो मोहसिन और इंजीनियर जुबैर आलम को संरक्षक बनाया गया। बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि बैठक की अध्यक्षता शिक्षक अरशद अनवर अलिफ ने की। वहीं अपने मुख्य वक्तव्य में इदारा अदब इस्लामी हिंद के संस्थापक सदस्य डॉ जियाउर्रहमान मदनी ने कहा कि अदब जिंदगी से पैदा होता है, जिंदगी को ही व्यक्त करता है और जिंदगी के ही काम आता है। इसी क्रम में संस्था द्वारा प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका पेश रफ्त की भी चर्चा की और कहा कि साहित्य की शक्ति को दुनिया के तमाम आंदोलनों ने स्वीकार किया है। इसी क्रम में उन्होंने नई पीढ़ी में साहित्य के प्रति घटती रुचि और साहित्य के गिरते...