अररिया, जून 15 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पगडेरा निवासी आलोक कुमार झा ने नीट यूजी की परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार सहित गांव का नाम रौशन किया है। उन्हें दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। आलोक ने 720 अंक में 530 अंक लाकर ऑल इंडिया में 23 हजार 936 व केटेगरी रैंक 2747 प्राप्त किया है। बच्चे के इस सफलता को लेकर परिजनों, रिश्तेदारों व गांव में खुशी का माहौल है। आलोक के पिता दिलीप कुमार झा एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं, जबकि मां गुंजा कुमारी मध्य विद्यालय पगड़ेरा में सहायक शिक्षिका हैं। दादा श्यामानन्द झा ने बताया कि आलोक बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र रहा है। पिछले एक वर्ष से गांव में ही रहकर तैयारी कर रहा था। केएन इंटर डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा के संस्थापक प्रो त्रिलोक नाथ झा, नाना सेवानिवृत बीईओ त्रिलोक नाथ झा ऊर्फ विजय आन...