भागलपुर, दिसम्बर 25 -- जोगबनी, हिप्र। भारतीय सीमा से सटे नेपाल कस्टम बेरियर के समीप नेपाली पुलिस ने 51.24 ग्राम हेरोइन के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। नेपाल पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब ये धंधेबाज हेरोइन लेकर जोगबनी से नेपाल जा रहा था। शक के आधार पर जांच की गयी तो उनके पास से 51.24 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। मौके पर ही उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तार धंधेबाज लाक्या शेर्पा सांखूवासभा चैनपुर नगर पालिका वार्ड एक का रहने वाला है। कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति से इलाका प्रहरी कार्यालय कस्टडी में रखकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...