भागलपुर, दिसम्बर 30 -- पटेगना, एक संवाददाता। ताराबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत झमटा पंचायत वार्ड दो स्थित मेटन गांव के मेटन पुल के नीचे मंगलवार की सुबह सड़ी-गली हालत में एक 13 वर्षीय किशोर का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव मिट्टी में दबा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक की पहचान झमटा पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी मो आसिफ के बेटे सालिक के रूप में हुई। परिजनों के मुताबिक सालिक पिछले 25 दिसंबर से गायब था। परिजनों उनकी खोजबीन में जुटे थे। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था। मंगलवार की सुबह उनका शव मिला। शव के पानी में रहने से सड़ गया था। इधर शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शव को मेटन पुल पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जताई। परिजनों ने ...