भागलपुर, सितम्बर 7 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित रेणु साहित्य परिसर में अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 51वां शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । समारोह की अध्यक्षता अजय अकेला ने की। इससे पहले समारोह का आगाज श्रद्धेय जगदेव प्रसाद की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात किया गया। मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण में अजय अकेला ने कहा कि जगदेव प्रसाद सिर्फ राजनीतिक चेहरा नहीं, बल्कि आर्थिक, सामाजिक एवं ज्वलंत मुद्दों का सम्यक समाधान थे। उनका संस्कृति, सामाजिक पक्ष बहुत ही सशक्त था। उन्होंने सामाजिक न्याय को बेहतरीन तरीके से परिभाषित किया था। वही पूर्व जिला पार्षद सत्यनारायण यादव ने कहा- जगदेव प्रसाद जिंदगी के आखिरी क्षण तक समतामूलक समाज निर्माण का संघर्ष करते रहे। वे अपने ठोस एवं मजबूत इरादे को लेकर मेहनतकशों की आवाज बन...