भागलपुर, सितम्बर 2 -- अररिया,निज संवाददाता अररिया-पूर्णिया फोरलेन पर लहटोरा दोगच्छी के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर मारपीट करते हुए राजस्व कर्मचारी से दो सोने की अंगूठी, सोने का लॉकेट और 45 सौ रुपए नगद लूट लिया। घटना सोमवार देर शाम की है। घटना को लेकर पीड़ित राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार शर्मा ने नगर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की तहकीकात में जुट गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अररिया अंचल के राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार शर्मा चातर पंचायत में पोस्टेड है और अररिया शहर के शिवपुरी में किराए के मकान में रहते हैं। बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत हुए वह डोर टू डोर जमाबंदी पर्ची बांट कर देर शाम बाइक से अररिया लौट रहे थे।इसी दौरान फोरलेन पर ...