भागलपुर, जून 12 -- जोकीहाट। जोकीहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर रात विवाहित बेटी के साथ हो रहे अश्लील हरकत करने का विरोध कर रहे पिता की आरोपी युवक व उनके सहयोगियों ने मिलकर गला मरोड़ कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर जोकीहाट थाना पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही। घटना के संबंध में मृतक का पुत्र ने बताया कि उसकी बहन की निकाह करीब एक साल पहले हो चुका है। लेकिन रूकसदी नही हुई थी। इस बीच एक युवक उनकी बहन के साथ अक्सर अश्लील हरकत करता था। पिताजी इसका वरोध करते थे। इस बीच उनके पिता व अन्य लोगों ने तीन दिन पहले आरोपी युवक सहिल के पिता से पूछने गए। विवाद इस कदर बढ़ा की दोनों पक्ष...