भागलपुर, सितम्बर 14 -- फारबिसगंज। रविवार की अहले सुबह फारबिसंज पीएचसी के स्टोर रूम में लगी भीषण आग से करोड़ों की महत्वपूर्ण दवाइयां और कीमती उपकरण जलकर राख हो गए। आग सुबह करीब चार बजे लगी। इसके बाद यह पूरे स्टोर रूम को अपनी चपेट में ले लिया। तेज बारिश के बावजूद आग पर कोई असर नहीं हुआ। तीन दमकल गाड़ियों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कई तरह के वैक्सीन,आईएलआर , डिफ्रीजर समेत सभी जरूरी सामान जल चुका था। जली दवाओं में लाखों रुपये की एचपीवी वैक्सीन भी शामिल है, जो नौ से 14 वर्ष की किशोरियों को दी जाती है। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए दी जाने वाली दवाईयां भी है जिसके एक डोज का बाजार मूल्य चार हजार रुपये है। इसके अलावा बच्चो के लिए 11 तरह की वैक्सीन शामिल है। पीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव प्रसाद ने शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई। उन्होंन...