सुपौल, मई 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में फ्रंट के नवमनोनित राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी एवं राष्ट्रीय संयोजिका ममता सहगल,राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी सहित दायित्व निर्धारण समिति के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय इकाई का पुनर्गठन करते हुए आरएचएफ के उत्तर बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पुन: प्रवीण कुमार को मनोनीत किये जाने पर अररिया जिला राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है। फ्रंट के निवर्तमान प्रदेश महासचिव सुबोध मोहन ठाकुर, जिला संयोजक संदीप कुमार ने कहा है कि दायित्व निर्धारण समिति द्वारा लगातार दूसरी बार श्री कुमार के प्रदेशअध्यक्ष पद पर किये गये मनोनयन ने से अररिया जिला के कार्यकर्ता ना सिर्फ हर्षित है, बल्कि पूरी तरह आशान...