भागलपुर, दिसम्बर 26 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जोगबनी रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक विमल कुमार की अध्यक्षता में स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई । गुरुवार को हुई बैठक में सलाहकार समिति द्वारा विभिन्न समस्याओं को इंगित किया गया । इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा जोगबनी से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के समय पर बदलाव कर इसे सुबह पांच बजे करने की मांग की गई साथ ही इसके रुट को भी बदलने की मांग की गई जिससे समय की बचत हो सके । सदस्यों ने मांग की कि जोगबनी स्टेशन से सुबह दस बजे के बाद शाम तीन बजे ही ट्रेन है , इतने बड़े अंतराल में ट्रेन होने से लोगों को ट्रेन के लिए काफी देर इंतजार करना पड़ता है । इसलिए दोपहर 12 बजे एक ट्रेन कटिहार के लिए दी जाए । सदस्यों ने बताया कि जोगबनी स्टेशन रोड में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है । इन लाइटों की अवि...