भागलपुर, सितम्बर 14 -- कुर्साकांटा। कुआड़ी थाना पुलिस ने भलुआ नदी के निकट नेपाल से तस्करी कर ला रहे 48 किलो गांजा बरामद किया है। इसके साथ ही एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। थानेदार प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से गांजा का खेप लेकर भारतीय क्षेत्र होकर ले जाने वाला है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर एसएसबी 52 वीं वाहिनी कुआड़ी को सूचना दिया। इसके बाद कुआड़ी पुलिस व एसएसबी कुआड़ी के जवान बताये गये जगह पर पहुंचा तो देखा कि दो व्यक्ति सिर पर बोरा लेकर नेपाल की ओर से आ रहा है। एसएसबी और पुलिस को पर नजर पड़ते ही दोनों व्यक्ति बोरा फेंक कर भागने लगा। एसएसबी और पुलिस द्वारा पीछा करने पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। जब्त बोरा खोलने पर उसमें 48 किलो गांजा बरामद किया गया। ...