भागलपुर, जून 6 -- जोगबनी, हिप्र । नेपाल से भारतीय क्षेत्र में गांजा का खेप लाने के क्रम में फारबिसगंज के परवाहा निवासी विकास साहू को नेपाल पुलिस ने नेपाली तस्कर के साथ भारत नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया। कोशी प्रदेश पुलिस कार्यालय विराटनगर के प्रादेशिक अनुसंधान की टीम ने इलाका पुलिस कार्यालय बेलवारी और हरैचा पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की।नेपाल पुलिस और अनुसंधान विभाग की टीम ने ग्रामथान वार्ड संख्या सात कला बंजार चौक के पास की। बताया गया कि दोनो नेपाली नंबर की मोटरसाइकिल पर संदिग्ध हालत में सवार था। इस पर नेपाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की तो दोनो की पहचान हुई। पहला नेपाल के जहदा गांवपालिका के 30 वर्षीय राजेश कुमार कामत और दूसरा अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर परवाहा पंचायत के 32 वर्षीय विकास कुमार...