भागलपुर, अक्टूबर 3 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को शांतिपूर्वक तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विजयादशमी के मौके पर उच्च विद्यालय मैदान में स्थानीय नरपतगंज युवा एकता मंच के बैनर तले रावण दहन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख मनोज यादव मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौसम की बेरुखी एवं रिमझिम बारिश के बीच रावण दहन कार्यक्रम को लेकर लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। दिन के तीन बजे से ही मैदान पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हुआ और देर संध्या तक पूरा मैदान एवं आसपास के परिसर लोगों से खचाखच भर गया। रावण दहन कार्यक्रम के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण तथा बानर सेना मैदान परिसर मे रामलीला ने दर्शकों का मन मोह लिय...