भागलपुर, अगस्त 24 -- अररिया, निज संवाददाता कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पहले देश का धन अंबानी-अडानी को देने का काम किया अब वह बिहार में वोट चुराने की कोशिश कर रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राज्यव्यापी 'वोटर अधिकार यात्रा के तहत रविवार को अररिया के चांदनी चौक पर एक रैली को संबोधित करते हुए यह बातें कही। संविधान का किताब दिखाते हुए उन्होंने कहा कि 'बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा लिखी गई यह किताब भले ही सौ साल से कम पुरानी हो लेकिन जिन विचारों को यह दर्शाती है, वे हजारों साल पुराने हैं।लेकिन भाजपा इन विचारों के खिलाफ हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी नहीं चाहते हैं कि दलितों का उत्थान नहीं होना चाहिए, अति पिछड़ों,महिलाओं को अधिक स्वतंत्रता नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद...