भागलपुर, जून 11 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। आगामी सावन माह में शिवभक्तों को सेवाभाव करने के उद्देश्य से हर साल की तरह इस वर्ष भी फारबिसगंज कांवरियां सेवा समिति द्वारा एक माह तक सेवा शिविर लगाया जायेगा। उक्त जानकारी कांवरियां सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी ,उपाध्यक्ष मुरली प्रसाद साह ने देते हुए बताया कि इस सेवा शिविर का शुभारंभ आगामी 10 जुलाई को अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह,नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, नप की उप मुख्य पार्षद नूतन भारती द्वारा बाबा नगरी देवघर- सुल्तानगंज मुख्य कांवरियां सड़क मार्ग स्थित टंकेश्वर में किया जायेगा। इस संबंध में बुधवार को कांवरियां सेवा समिति का एक शिष्टमंडल अररिया सांसद को शिविर के शुभारंभ को लेकर उनसे भेंट कर उन्हें शुभारंभ करने को लेकर आमंत्रित किया। इस मौके पर सांसद प्रदीप सिंह ने शिष्टमंडल को शिवि...