भागलपुर, दिसम्बर 28 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। शहर के तेरापंथ भवन के साधन श्री परिसर के खुले मैदान में 29 और 30 दिसंबर को हो रहे उत्सव कार्निवल 2025 के आयोजन की तैयारी पूरी की जा चुकी है। आयोजन की सफलता को लेकर रविवार को कार्यकर्ताओं की एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमे कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया गया। इस संबंध में महिला मंडल की अध्यक्षा समता दुगड़ ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल एवं कन्या मंडल के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्निवल का भव्य उद्घाटन 29 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम के व्यवस्था प्रभारी शैलेश बैद ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाने को लेकर समाज के सभी वर्गों के लिए खुला है, तथा इसमे प्रवेश निशुल्क है। तरह-तरह की गेम्स,फूड और शॉपिंग स्टॉल्स का...