भागलपुर, दिसम्बर 28 -- अररिया/फारबिसगंज जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बीते एक पखवाड़े से जारी हार-कंपाने वाली ठंड का सितम रविवार को भी जारी रही। सूर्य भगवान के दर्शन और धूप को लेकर लोग दिनभर तरसते रहे। सुबह से ही मौसम साफ रहने के बाबजूद ठंड चरम पर रहा। यह सिलसिला दिनभर जारी रहा। शाम ढ़लते ही ठंड ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया। आज की ठंड ने एक बार फिर अपने पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया। मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान 13.9 डिग्री रहा। जो सामान्य से 7.6 डिग्री कम है। इस वर्ष का सबसे कम तापमान वाला दिन शनिवार को माना जा रहा है। ठंड के चलते अनुमंडलीय अस्पताल में भी मरीजो की संख्या काफी कम रही। हालांकि रविवार को ओपीडी बंद रहने के कारण ऐसे भी मरीजों की संख्या अन्य दिनों की भांति कम ही रहती है। मिली जानकारी के अनुसार ठंड की अधिकता के बाद आमतौर प...