भागलपुर, दिसम्बर 28 -- अररिया, वरीय संवाददाता। विगत कई वर्षों से शिक्षा जगत में एक चिंताजनक प्रवृत्ति देखने को मिल रही है, जिसमें गैर-शिक्षक तत्वों द्वारा शिक्षकों के नाम पर मंच बनाकर रजिस्ट्रेशन शुल्क या सम्मान प्रक्रिया शुल्क के नाम पर राशि लेकर सम्मानित करने की एक अनैतिक परंपरा चल रही है। इसी प्रवृत्ति के विरुद्ध टीचर्स ऑफ बिहार ने एक सशक्त जागरूकता पोस्टर जारी किया है, जिसका संदेश है: 'सम्मान बिकेगा नहीं, शिक्षक झुकेगा नहीं।' टीचर्स ऑफ बिहार, जो बिहार का पहला शिक्षक-आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी है। इस पोस्टर के माध्यम से शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार के कार्यों को हतोत्साहित करने की अपील की है। पोस्टर में स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया गया है कि सम्मान कोई वस्तु नहीं है और शिक्षक कोई उपभोक्ता नहीं। टीचर्स...