भागलपुर, दिसम्बर 28 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुआड़ी पुलिस ने शनिवार की रात्रि पहुंसी के निकट चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानेदार प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि रात्रि गस्ती के दौरान पहुंसी के निकट एक व्यक्ति को बाइक से आते देखा। बाइक को रोक कर कागज मांगने पर वह कोई कागजात नहीं देखा सका। बताया गया कि बाइक बीआर 38 एन 7338 चोरी की है। गिरफ्तार युवक बौसी थाना क्षेत्र के गुणवंती बसेटी निवासी दीपक कुमार सिंह पिता वामदेव सिंह बताया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...